India vs England: Jaiswal ने इंग्लैंड के ऊपर बोला हल्ला बनाया दोहरा शतक

Jaiswal

India vs England के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है । पहले टेस्ट मैच में भारत को हैदराबाद से 28 रनो से इंग्लैंड ने हराया था।  Jaiswal का बल्ला दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर भारी पड़ा पूरी भारतीय टीम में कोई भी खिलाड़ी 50 रन पर नहीं पहुंच पाये । केवल यशस्वी जयसवाल ही इकलौते बल्लेबाज एक छोर से टिके रहे और अपनी पहले दिन की पारी को 179 रनों पर खत्म किया। दूसरे दिन अपनी पारी को 179 से आगे बढ़ाया और 209 रन बनाकर दोहरे शतक में परिवर्तन किया।  भारत ने पहली पारी में  यशस्वी जायसवाल की बदौलत 10 विकेट खोकर 396 रन बनाए। वही भारतीय गेंदबाजों  शानदार गेंदबाजी के बदोलत इंग्लैंड की पहली पारी को 253 रन पर रोक। बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए और अक्सर पटेल ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की बात करे तो पहली में 253 रन बनाए। जैक क्रोली 76 रन और बेनस्टॉक 47 रन अधिकतम रन इंग्लैंड की ओर से बनाए । बॉलर की बात करे तो शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, तीनों ने मिलकर 3-3 विकेट लिए

Jaiswal ने तोड़े दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal ने 22 साल की उम्र में तोड़े कहीं बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड जिसमें सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड शामिल है सचिन ने 179 रन बनाए थे। जायसवाल 22 साल की उम्र में WTC में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे  बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले यह कारनामा विनोद कांबली दो बार और सुनील गावस्कर एक बार कर चुके है ।

WTC में कम उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ी 

227 विनोद कांबली

224 विनोद कांबली

220 सुनील गावस्कर

209 यशस्वी जायसवाल

171 सचिन तेंदुलकर

अभी तक कैसा रहा Yashasvi Jaiswal का क्रिकेट कैरियर 

यशस्वी जायसवाल ने अपने कैरियर की शुरुआत India अंडर 19 A, India अंडर 1, मुंबई, रेस्ट ऑफ इंडिया, नॉर्थ मुंबई पेंथर्स,  इंडिया B, इंडिया A, राजस्थान रॉयल्स, वेस्ट जोन, इंडिया के लिए खेल चुके हैं। जायसवाल का डेब्यू फर्स्ट क्लास में 2019 में हुआ था जिसमें से वह 26 पारियों में लगभग 81 के औसत से 1845 रन बना चुके हैं। जिसमें नौ शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

टेस्ट करियर में उन्होंने डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में किया था । अभी तक टेस्ट में 6 मैचों में 11 पारियों में 63.50 के औसत से 635 रन और दो शतक और एक दोहरा शतक बना चुके है ।

एक दिवसीय मैच में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते वह अब बहुत ही जल्दी एक दिवसीय मैच में मौका मिल जायेगा ।

T20 में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2023 में किया था । अभी तक T20 में 17 मैचों की 16 पारियों में 33.47 के औसत से 502 रन और 4 अर्द्ध शतक एक शतक लगा चुके है।

उनके आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की और से खेलते हुए सितंबर 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था । राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2020 में 2.4 करोड़ में खरीदा था। अभी तक वे 37 मैच में  32.56 के औसत से 1172 रन और 8 अर्द्ध शतक 1 शतक लगा चुके है।

1 thought on “India vs England: Jaiswal ने इंग्लैंड के ऊपर बोला हल्ला बनाया दोहरा शतक”

  1. Pingback: Apple vision pro: दमदार फीचर्स के साथ लाया vision pro , क्या हो सकता है दुनिया टॉप VR -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top