Paytm की सभी सर्विस को हाली में reserve bank of india ने बैन कर दिया है।
आरबीआई ने नोटिस दिया है उसमें 29 तारीख को Paytm बैंक से जुड़ी सुविधाये है बंद हो जाएगी। पेटीएम अपने मौजूदा ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेज रहा है और उन्हें सूचित कर रहा है कि आपका पैसा सुरक्षित है आप बिना रुकावट के पेटीएम की सभी सेवाओं को बिना किसी परेशानी उपयोग कर सकते हैं । और आप इससे घबराए नहीं आप बिल्कुल निश्चिंत होकर इन सभी यूपीआई पेटीएम बैंक पेटीएम बिजनेस एप सभी में अपना लेनदेन जारी रखें।
पेटीएम एप की सुविधाये बंद नहीं होगी वह जारी ही रहेगी । आप पेटीएम यूपीआई के अंदर अपने नए अकाउंट को जोड़ सकते हैं जो अन्य बैंको के जोड़ सकते हो और सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं । पेटीएम को आरबीआई ने जो नोटिस दिया है उसमें सिर्फ वही सेवाएं बंद होगी जो पेटीएम की सहपाठी कंपनी One97 कम्युनिकेशन से जुड़ी है । जैसे कि Fastags, सेविंग अकाउंट, पेटीएम वॉलेट आदि उनमें 29 फरवरी तक ही बिना रुकावट लेन देन कर सकते है । उसके बाद इसमें ना तो रुपए डालेंगे और नहीं ऐड हो पाएंगे।
RBI ने रोक लगाने के बाद Paytm शेयरो गिरवाट का भूचाल किस तरह आया
जब से RBI से नोटिस मिला तभी से लेकर शेयरो भारी गिरावट देकने को मिली गुरुवार को 20% तक गिरावट देखी गई है गुरुवार को पेटीएम के शेयर 609 पर आकर क्लोज हुये है। 31 जनवरी से लोअर सर्किट लग चुका है । जिससे लगातार गिरावट देखने को मिल रही है पेटीएम वन97 कम्युनिकेशन पर शुक्रवार को जब मार्केट ओपन हुआ तब 609 पर था मार्केट प्राइज और जब मार्केट बंद हुआ तो 487 पर आकर रुक गया है । 2 फरवरी को 36% पेटीएम के शेयरों में गिरावट आई है । पेटीएम के निवेशक चिंतित हैं जो शेयर बाजार के मास्टर खिलाड़ी थे। वह पहले ही अपने शेयरों को बेच कर निकल गए उनको पहले से पता था कि कुछ बड़ा होने वाला है । जिन्होंने होल्ड करके रख रखे थे उनको बहुत नुकसान हुआ है लगातार पेटीएम के शेयर गिरते ही जा रहे हैं। पेटीएम की मार्केट केपीटलाइजेशन 38663 करोड़ की है। अब इन शेरों की कीमत BSE स्टॉक एक्सचेंज पर 487.05 के भाव पर आकर रुक गई है । पेटीएम के शेयर 274 रूपए नीचे आ गए है दो दिनों के अंदर, अभी और गिरने की संभावना है। निवेशकों के 17.4 हजार करोड़ रुपए डूब चुके हैं।
इस बिच Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने X पर ट्वीट करके अपने ग्राहकों का और अपने टीम मेंबरों का हौसला बढ़ाया है । उन्हों क्या कहा हम इसका हिंदी अनुवाद करते है –
”प्रत्येक Paytmer को,
आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा। मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं। हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं। भारत भुगतान नवाचार और वित्तीय सेवाओं में समावेशन में वैश्विक प्रशंसा जीतता रहेगा – PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा।”
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया paytm पर बेन क्यों लगा
नियमो का उल्लंघन करने पर RBI ने Paytm पर बड़ी करवाई करी है। Paytm bank के द्वारा लगातार नियमो का पलना नहीं करने पर सेंटर बैंक ने अपनी कार्यवाही में कहा है की कम्प्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट और सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट में Paytm कम्पनी द्वारा लगातार नियमो की अवेहनला की जा रही है। और 15 मार्च तक बैंक अकाउंट सेटल करने के आदेश दिए गए है।
Paytm के मौजूदा ग्राहक की कौन-कौन सी सर्विसों का उपयोग कर सकते हैं
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अभी के लिए पेटीएम बैंक के मौजूदा ग्राहकों को राहत दी है जो उनके अकाउंट में बचे हुए रुपए है, चाहे वह सेविंग अकाउंट में या फिर करंट अकाउंट, फास्टैग या प्रीपेड इंस्ट्रूमेंटस आदि में है तो वह 29 फरवरी तक बिना किसी पाबन्दी के इस्तेमाल कर सकते है । 29 फरवरी के बाद यानी 1 मार्च से पेटीएम बैंक मौजूदा ग्राहक अपना रुपए जमा नहीं पाएंगे। पेटीएम बैंक भी 29 फरवरी के बाद नए ग्राहकों को नहीं जोड़ पाएगा। सिर्फ पेटीएम बैंक यानी की वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड से जुड़ी हुई सारी सुविधाएं बंद हो जाएगी ।